Thursday, September 17, 2020

Concept of Trines and Squares in horoscope (Kendra Trikone )


 
केंद्र त्रिकोण principle को समझने के लिए कपिलमुनि की सांख्यदर्शन समझना बहुत जरुरी है , सृष्टि की कैसे उत्पति हुई है उस का वैदिक दर्शन समझना जरुरी है और सम्बंधित शास्त्र पढ़ना जरुरी है। में थोड़ा संकेत यह पर देता हु.
सूर्य के चार extreme बिंदु है और चार बिंदु में चार प्रकार की शक्ति निहित होती है।
इसी चार बिंदु को चार दिशा बोलते है और हर दिशा की अपनी एक शक्ति निहित होती है। (दिशा means direction, aim, orientation)
जैसे चार प्रकार के वर्ण है और उन से चार प्रकार की शक्ति होती है।
वर्ण ब्राह्मण, मेधा शक्ति
वर्ण क्षत्रिये, रक्षा शक्ति
वर्ण वैश्य , वाणिज्य शक्ति
वर्ण शूद्र, श्रम शक्ति
पुरुष और प्रकृति (शक्ति) का सम्बन्ध से ही पूरी कुंडली चल रही है।
प्रणव ॐ जिस से सृष्टि उत्पन हुई है उस के तीन रूप है।
ब्रह्मा पुरुष (केंद्र) - सरस्वती शक्ति (त्रिकोण)
विष्णु पुरुष (केंद्र) - लक्ष्मी शक्ति (त्रिकोण)
शिव पुरुष(केंद्र) - काली शक्ति (त्रिकोण)
वेदांता में शक्ति उसे कहते है जिस के तीन गुण " सत्व,रज,तम " निहित है।
सूर्य के चार बिंदु (दिशा) को केंद्र और साथ में निहित शक्ति को त्रिकोण कहते है।
प्रकृतिं पुरुषं चैव विद्ध्यनादी उभावपि |
विकारांश्च गुणांश्चैव विद्धि प्रकृतिसम्भवान् || 13.20||

I hope this will help to understand Parashara fundamental concept of jyotish.
@copyright_vijaygoel Please also refer to my earlier article.
Vijay Goel
Astrologer and Guide
vijaygoel.net
mob: 8003004666
email: goelvj@gmail.com

Tuesday, August 25, 2020

Rani Padmawati and Johar in Chittorgarh

 रानी पद्मावती ने आज के दिन 26 अगस्त 1303 में चित्तौरगढ़ में जोहर किया है , लगभग 16000 स्त्री ने आग में कूद कर जान दे दी थी , आतंकरियो से बचने के लिए।  

उस दिन की ग्रह योजना देखे , (शुक्र केंद्रित कुंडली बनायीं है) स्त्री कारक शुक्र नीच का है और शनि के साथ है , इसका मतलब स्त्रियाँ में डर व्याप्त है और शनि ने शरीर नष्ट करने की हिम्मत और अति बल दिया है।  शुक्र के आगे त्रिकोण में चंद्र मंगल और केतु है जो अग्नि स्नान (जोहर) को साफ तोर पर दर्शाता है।  शुक्र के पीछे त्रिकोण में सूर्य बृहस्पति बुध राहु से ग्रस्त है मतलब वैभवशाली गौरव पर ग्रहण लगा हुवा है।  शुक्र पूर्ण रूप से फंसा हुवा है और कमजोर है। 

विशेष रूप से देखे की कैसे राहु और केतु ने सूर्य, चंद्र, शुक्रादिपति बुध , गुरु को ग्रहण लगाया है।  



Vijay Goel
Jaipur
Astrologer and Vastukar
goelvj@gmail.com






Sunday, February 16, 2020

aam admi party oath chart 2020

आम आदमी पार्टी शपथ कुंडली 16th Feb 2020, 12.15, Delhi, पिछली बार से ज्यादा अच्छा मुहूर्त लिया है ।
ट्रांसपोर्ट , women welfare, good coordination with center, पुलिस कंट्रोल पर डिमांड, वागेरह मुद्दे पर काम होगा जैसे वो बोल रहे है ।
ऐसा लगता है की इस बार वो झोपड़ी पट्टी वालों को बड़ी राहत देंगे जैसे कब्जे वाले जमीन के पट्टे देना ।

विस्तृत में बाद में लिखुगा बस overall कुंडली में दम है , दिल्ली में परेशानी आएगी और फिर भी रास्ता निकाल लेगी यह सरकार ।