Sunday, June 23, 2019

शनि ग्रह को क्यो तामसिक कहा है

शनि ग्रह को ऋषियों ने "तामसिक" category मे रखा है ।

पहले यहा समझना है की सात्विक, राजसिक और तामसिक क्या गुण है॥ इस का विवरण गीता में बहुत अच्छे से समझाया है और भी बहुत ग्रंथो में बताया गया है । मन चित इंद्रिय आत्मा बुद्धि शरीर के संबंध की जो भी ग्रंथ ने चर्चा की है वहा इस गुण की चर्चा अवश्य हुई है ।

मूल प्रश्न है की शनि ग्रह को क्यो तामसिक कहा है ? ? जबकि जहा भी शनि देव की कहानी में जो भी चर्चा आती है वहा कोई तामसिक व्यवहार नहीं दिखता है ।

मेरा मत है की 'शरीर' द्वारा जो भी 'चेष्टाए' होती है उस कर्म का कारकतत्त्व शनि को प्राप्त है । 'परिश्रम' शब्द शनि का 'पर्याय' है । शनि प्रधान व्यक्ति अथक परिश्रमी होता है ।मेरा अनुभव भी यही है की शनि प्रधान व्यक्ति को शरीर रक्षा और निर्वाह की विशेष मनन होता है । इसलिए दुख,आयु, रोग, का मूल कारक शनि है। 'रोटी कपड़ा मकान' शनि प्रधान व्यक्तितव का ही मूल नारा है ।

मूल प्रश्न पे लोटते है ; शरीर की 'चेष्टाए' मूल रूप से 'इंद्रियो' के आधीन रहती है और 'स्वा' कल्याण का अति बोध है । जो कर्म इंद्रियो के आधीन है वो कर्म सात्विक तो नहीं कह सकते । यहा एक मूल कारण है शनि को तामसिक में रखने का ।

जब शनि का संबंद बृहस्पति से होता है तो 'स्वा' का अति बोध समाप्त हो जाता है 'सर्व कल्याण' की तरफ बुद्धि का रुख होता है । इस प्रकार के लोग समाज में बहुत उच्चाइयो को छूते है , उद्योगपति , ठेकेदार, समाज के ठेकेदार (नेता) बनते है ।

Best Wishes
Astrologer Vijay Goel
Jaipur
Mob: +918003004666
web: www.vijaygoel.net

Monday, June 10, 2019

Day Nakshatra Anandadi Panchang Yogas

Dear Readers,

I am producing the list of Panchang yogas which are very important for Muhurtha as well as in Natal chart.
These yogas are formed with Nakshatra and Day combination known as Anandadi yogas.


On 12th June 2019, there is Anand Yoga. Wednesday + Hasta Nakshatra which gives Siddhi.

Additional 12th June 2019, it is known as Ganga Dusseraha festival. Tithi is 10th and many other Panchang yogas like Karan, others yogas are very favorable.
As per Skandpuran, as writen in Ganga dusseraha stuti verse 23, if Ganga Dusseraha comes with Anandyoga, then it is considered as Rare yoga as this was the actual combination when Mata Ganga got incarnated on Earth.

Thank you,
Best Wishes,
Vijay Goel
Jaipur
Astrologer and Vastukar
Mob: 8003004666
web. www.VijayGoel.net