Monday, November 28, 2022

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा

 Activity ही आप की remedy है :

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में इनका नया रूप देख कर मुझे एक महत्वूर्ण योग याद आ गया जो उन की कुंडली में भी है।
आज में आपको यह बताना चाहता हु की कैसे कोई activity राजभंग योग को राज योग में परिवर्तित कर सकती है, जो आप खुद देखेंगे , अनुभव करेंगे।
राहुल गाँधी तुला लग्न में पैदा हुवे गुरु शनि के axis में है।
राज घराने का सुख उन के लग्न त्रिकोण में बैठे ग्रह गुरु राहु सूर्य मंगल में दिया। लेकिन काम त्रिकोने में बैठे ग्रह चंद्र नीच का शनि और केतु ने राजभंग भी दिया। इस तरह के योग बड़ा से बड़ा योग भंग कर देते है। मुझे बहुत कम उम्मीद थी की राहुल गाँधी कुछ बड़ा कर पाएंगे। इन के नेतृत्व में पार्टी में बहुत बड़ी गिरावट आयी। योग का पूर्ण असर सब ने देखा।
अब 2022 की शुरुवात से राहु की महादशा और गुरु की अन्तर्दशा लगी। हालांकि गुरु तुला लग्न में योगकारक ग्रह नहीं होता है लेकिन गुरु अपने मूल स्वाभाव से जातक का भला जरूर करता है। ध्यान रहे गुरु तीसरे और छठे घर का मालिक है जो राजनीती में "शत्रु पर हमला बोलने का प्रयास" को इंगित करता है । देखे कैसे गुरु ने योजना दी।
1) पहले दाढ़ी वाली भेजभूषा जो exactly चंद्र शनि केतु को represent करती है यानि इन तीनो ग्रहो को अपने पक्ष में किया। यह ग्रह जो राजभंग दे रहे थे उन को अब राजयोग दिलवाने के लिए बाधित करना है। भंग करने वालो ग्रहो को अपने पक्ष में किया।
2) रोज़ाना के 25 से ज्यादा किलोमीटर की पैदल यात्रा third house तो पूर्ण activate करती है, जहा चंद्र बैठे है। यात्रा में लोगो से मिलना यानि चंद्र द्वारा सूर्य मंगल को activate करना यानि भाग्य को त्रीव रूप से प्रबल करना है ।
3) यह पूरी ACTIVITY काम त्रिकोण और धर्म त्रिकोण को activate करती है। राहुल गाँधी के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन देगी , एक मजबूत शक्शियत के रूप में उभरे गे। नई पहचान बनेगी।
कर्म उपाय ही है। activity उपाय ही है। आप सब देख पाएंगे की कैसे यह यात्रा इन के जीवन में एक मील का पत्थर साबित होंगी।
धन्यवाद।
विजय गोयल
ज्योतिषी।
https://vijaygoel.net

Just saw one video:
https://www.facebook.com/reel/479843190907236
STATEMNT ""भाईसाहब, राहुल गाँधी को मैंने पीछे छोड़ दिया है ""

See the change how planets bring in.

Friday, February 18, 2022

Career and Saturn in Nadi Astrology

 Sapta Rishis

Technique 4:
Planets in 6 8 or 12 from Saturn can cause downfall in career

Kindly post your experiences in this regard.

Unlike
· ·
November 21, 2013 at 6:54pm


Veejay Goel

I have something to add..
I have read that; considering Saturn house as ascendent... it shows past life deeds \ details.., therefore it manifest in our present as impediment or success.
Therefore :
1) 10H\L from Saturn indicate success in career.
2) 3\6\8\12 indicate failure or impediments.
3) Planets in quadrant and trines support the positive events.
--
What i feel that Houses from Ascendent which involves 3\6\8\12 from Saturn, those activities should be avoided in career term. The planets in this houses will gives insights for failure in career.
If 10L from Ascendent is Not 3\6\8\12 from Saturn, native is destined for huge success.

Thankyou

November 22, 2013 at 9:28pm
·
Like
·
3


------------

Very Old post from facebook, i have discussed long time back.

Vijay Goel
Jaipur