http://vjgoel.blogspot.com/2022/11/blog-post.html
मैंने last year बोला था कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा "एक ज्योतिषी उपाय" के रूप में काम करेगी। जैसे मैंने कहा था की उन की कुंडली में राज भंग योग की भरमार है लेकिन यहां यात्रा उपाय की तरह काम करके कुछ कद बढ़ायेगी। आज कर्णाटक का रिजल्ट इस बात को इंगित कर रहा है। उपाय से कुंडली की कमजोरी पूरी तरह नष्ट नहीं होती लेकिन कुछ तो राहत देती है।