Sunday, August 04, 2019

Economic recession 2019 in India

देश में मंदी छा रही है । Our country is facing economic recession.
देश की कुंडली जो वृषव लग्न की है, इस वक़्त के गोचर को समझे । 
शनि और केतू अष्टम स्थान में है और और दोनों की डिग्री बिलकुल आसपास है लंबे समय के लिए । शनि वक्री भी है ।
जैसे शनि मार्गी होगा 19 सितम्बर से तब अतिचारी गति (acceleration mode) पकड़ेगा, स्पीड लगातार बढ़ेगी और दिसम्बर इस साल के अंत तक में चरम सीमा तक पहुच जाएगी । 
इसी प्रकार बृहस्पति 12 अगस्त से मार्गी होगा और स्पीड बढ़ाना शुरू करेगा और अतिचारी (accelerate mode) पर ही रहेगा, दिसम्बर तक यह भी चरम सीमा में रहेगा । 5 नवम्बर को बृहस्पति राशि परिवर्तन करेगा और शनि के साथ हो लेगा ।
देश की कुंडली में भी सूर्य महादशा और बृहस्पति अंतरदशा चल रही है ।
इस से यह बात सामने आती है की मंदी (economic recession ) का दौर अभी और गहराएगा । नवम्बर दिसम्बर 2019 में मंदी (economic recession) चरम सीमा में रहेगी । हो सकता है अभी के 2 साल में सब से ज्यादा हो और मंदी के सारे रेकॉर्ड ब्रेक कर दे ।
मेरी advice है व्यापारियो और आम जनता को 2019 में कोई भी किसी भी प्रकार से high economic risk नहीं लेवे । कम खर्चे में काम चलाये क्योकि income growth न्यून रहेगी । share market से बच कर रहे । इस बार दिवाली और न्यू इयर सब से मंदी वाला जाने वाला है ।
2020 से काफी उम्मीद है । 24 जनवरी जब शनि, केतू को विदाई देगा और राशि परिवर्तन करके मकर में आएगा और गति धीमी करेगा तब कुछ कुछ economic track पर आने लगेगी और सरकार कुछ न कुछ बजट में अच्छा करेगी व्यापारियो वर्ग के लिए ।
जब बृहस्पति भी अप्रैल 2020 में मकर में आएगा शनि के साथ तब जीडीपी की growth देखने को मिलेगी ।


Best Wishes
Astrologer Vijay Goel
Whatsapp +91 8003004666

No comments: